Trending

आपके शैक्षिक स्तर से ही सुनिश्चित होती है जीवन की सफलता:

शिक्षा जीवन में सफलता का आधार है शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति एवं सभ्यता से जुड़ा रहना आपके संपूर्ण विकास के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। जी हां कुछ ऐसे ही जज्बात ए बयां हैं मृदुभाषी व्यक्तित्व और असाधारण सोच के धनी दीपक चतुर्वेदी के। दीपक कहते हैं कि हिन्दुस्तान की युवा शक्ति को टेक्नोलॉजी पर फोकस करने की जरूरत है क्योंकि टेक्नोलॉजी के दम पर ही हम विश्व में स्वयं को एक महाशक्ति के रूप में स्थापित कर सकते हैं। यूथ आईकॉन के रूप में पहचान रखने वाले दीपक चतुर्वेदी से एक इंटरव्यू के दौरान युवक पत्रिका ने बातचीत की। पेश है उनके साथ हुई चर्चा के खास अंश….

शिक्षा सिर्फ कैरियर का साधन है या संस्कारित भी करती है? संस्कार का प्रश्न हो या करियर का, जीवन में हर चीज में शिक्षा अत्यंत उपयोगी है। आज हिंदुस्तान में जो भी समस्याएं हैं चाहे वह बेरोजगारी की हो या जनसंख्या वृद्धि की हो हर समस्या की एक ही वजह है और वह है अशिक्षा। शिक्षित समाज ही देश के विकास की बुनियाद है। आधुनिक युग में बदलती लाइफस्टाइल में युवाओं को जीवन की क्या सीख देना चाहेंगे? मैं यही कहूंगा कि जीवन में हमें हमेशा संस्कारों को विशेष महत्व देना चाहिये। साथ ही आप जिस वर्ग या जिस धर्म से ताल्लुक रखते हैं उसकी मान्यताओं के हिसाब से हमें कार्य करते हुए अपनी संस्कृति और सभ्यता को संरक्षित करने का कार्य करना चाहिए। युवाओं के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक यानी समग्र विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू क्या है? युवाओं के समग्र विकास के लिए शिक्षा ही सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। आज युवाओं की आइडियल बदल रहे हैं जहां पहले लोग सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद जैसे लोगों से प्रभावित नजर आते थे वही आज सिनेमा जगत के सितारे उनके आइडियल बन रहे हैं। युवाओं की बदलती सोच को आप किस नजरिए से देखते हैं? ऐसा नहीं है, आज लोग नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्तित्व को भी अपना आइडियल मान रहे हैं और उनका अनुसरण कर रहे हैं समय के साथ लोगों की सोच का बदलना एक मानवीय प्रक्रिया है। भारत सर्वाधिक युवाओं की आबादी वाला देश है, भारत को युवा शक्ति के रूप में भी पहचाना जाता है। युवाओं के दम पर आप भारत के भविष्य की कैसी तस्वीर देखते हैं? निश्चित रूप से भारत विश्व में युवा शक्ति के रूप में अपनी खास पहचान रखता है जरूरत इस बात की है कि हमें टेक्नोलॉजी पर और फोकस करना चाहिए और युवाओं को प्रेरित करना चाहिए कि वे टेक्नोलॉजी में और स्ट्रांग बनें। जापान, चाइना जैसे मुल्कों में टेक्नोलॉजी का कोर्स कम्पलसरी है जो कि हर स्टूडेंट को सबसे पहले कराया जाता है। इसी तरह से हमें अपने देश को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए अपने युवाओं को और अधिक प्रशिक्षित करने की जरूरत है। आज के युवाओं की सामाजिक और राजनीतिक जागरूकता पहले के मुकाबले बढ़ी है इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? निश्चित रूप से आज के युवाओं की सामाजिक एवं राजनीतिक जागरूकता बढ़ी है जो कि बेहद सकारात्मक संकेत हैं। साहित्य और सिनेमा के प्रति युवाओं का नजरिया बदला है। आज का युवा साहित्य से विमुख होता जा रहा है इस पर क्या कहना चाहेंगे? देखिए मुझे लगता है विद्यालयों के स्तर पर कोशिश की जानी चाहिए कि छात्र साहित्य के प्रति फिर से जागरूक हों क्योंकि साहित्य ही समाज का दर्पण है यह हमारी संस्कृति और सभ्यता से जोड़ने का काम भी करता है। जीवन में आप लाइफ का सक्सेस मंत्रा किसे मानते हैं? मेरा मानना है कि लाइफ में सिर्फ और सिर्फ एजुकेशन ही है जोकि सक्सेस मंत्र है अगर आप शिक्षित हैं तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। आज आपने जो सक्सेस पाई है उसमें जीवन के किन आदर्शों को महत्वपूर्ण मानते हैं? आज मैं जो कुछ भी हूं वह पिताजी से मिले संस्कारों आपके शैक्षिक स्तर से ही सुनिश्चित होती है जीवन की सफलता:और आदर्शों की वजह से हूं। आज का युवा सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय है इसे आप किस नजरिए से देखते हैं? सोशल मीडिया आज के दौर में काफी उपयोगी है इसके माध्यम से सूचना एवं उपयोगी जानकारी से लगातार हम स्वयं को अपडेट रख पाते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल सीमित एवं सकारात्मक दिशा में किया जाए तो अच्छा है अन्यथा यह हमारे पतन का कारण बन सकती है। आप साथी युवाओं को क्या संदेश देना चाहेंगे? मैं यही कहना चाहूंगा कि शिक्षा को जीवन के केंद्र में रखते हुए लक्ष्य निर्धारित कर लगन और मेहनत के साथ आगे बढ़े, क्योंकि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए उसका निर्धारण और उसकी प्लानिंग बहुत जरूरी है उसी के आधार पर आपकी सफलता सुनिश्चित होती है।