EducationLatest

शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को शत नमन

साँझ की बेला में दुआर बुहारती जगरानी के आसपास जब लोगों की भीड़ खड़ी होने लगी तो अशुभ की आशंका से उनका हृदय काँप उठा। उन्होंने सर उठा कर कुछ लोगों का मुँह निहारा, सबके मुखड़े जैसे रो रहे थे। एकाएक सन्न हो उठे कलेजे को थाम कर उन्होंने पूछा- क्या चन्दू को पुलिस ने पकड़…?कहीं से कोई उत्तर नहीं मिला। जगरानी जैसे काँप उठीं… उनके मुह से आह फूटी-” तो चन्दू की प्रतिज्ञा टूट गयी?”पीछे से किसी उत्साहित युवक ने कहा- “नहीं माँ! चन्दू भइया की प्रतिज्ञा तोड़ दे इतनी सामर्थ्य तो यमराज में भी नहीं।”जगरानी ने प्रश्नवाचक दृष्टि से उस युवक की ओर देखा जिसने आज उन्हें माँ कहा था। उनके हाथ से कूँची छूट गयी। उन्होंने काँपते हुए पूछा- “तो क्या…”युवक ने रोते हुए कहा- “चन्दू भइया अमर हो गए माँ! प्रयाग में जब पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया तो वे देर तक अकेले ही लड़ते रहे। जब अंत में उनके पास एक ही गोली बची तो उन्होंने स्वयं को गोली मार ली, अंग्रेजों की गोली तो उन्हें छू भी नहीं पायी…”जगरानी ने अपना बेटा खो दिया था। वे जैसे जड़ हो गयी थीं। आँखों से धार बहने लगी थी। बढ़ती हुई भीड़ चुपचाप उनका मुँह निहार रही थी। कुछ पल की चुप्पी के बाद उनके स्वर फूटे- “तो चन्दू की टेक रह गयी!”युवक ने उत्साहित हो कर कहा, “चन्दू भइया के मरने के आधे घण्टे बाद तक कोई सिपाही उनके पास जाने का साहस न कर सका माँ!”जगरानी कराह उठीं। युवक ने उन्हें ढाढ़स देने के लिए कहा- “लोग कह रहे हैं कि प्रयाग के पार्क में जितनी भीड़ थी उतनी आज तक कभी नहीं हुई होगी। पूरा देश ‘चंद्रशेखर आजाद अमर रहें’ के नारे लगा रहा है माँ!”जगरानी भूमि पर पसर गयी थीं। दूर स्तब्ध से खड़े लोग कुछ क्षण बाद उनके निकट आने लगे। महिलाओं ने रोती माँ को ढाढ़स देने का प्रयास किया। अचानक रोती जगरानी के मुँह पर एक अजीब मुस्कान फैल उठी, उन्होंने अजीब से गर्व के साथ कहा- “ऐसी टेक तो भीष्म ने भी न निभाई थी…”भीड़ जैसे उत्साह से उबल पड़ी थी। किसी ने कहा- “हमारा चन्दू राजा था काकी! ऐसी मृत्यु कहाँ किसी को मिलती है! वह विश्व के सभी बलिदानियों का सिरमौर बन गया है…”जगरानी ने उसी अजीब से स्वर में कहा- “मैं जीवन भर सोचती रही कि मुझ दरिद्र का नाम ‘जगरानी’ क्यों है, आज वह सच में मुझे जगरानी बना कर चला गया।”कुछ पल बाद उन्होंने पूछा- “किसी ने चन्दू का शव देखा?”उत्तर मिला- “नहीं! अज्जू भइया की देह पुलिस उठा ले गयी। पर देखने वाले बता रहे थे उनके मुख पर वही सदैव सी मुस्कान फैली हुई थी। लगता था जैसे मूछ उमेठ कर मुस्कुरा रहे हों…”बूढ़ी फफक पड़ी- “मुस्कुराएगा क्यों नहीं? जो चाहता था वह तो कर ही लिया…””पर माँ! पुलिस हमें चन्दू भइया का शव नहीं देगी, लोग जुलूस निकाल रहे हैं पर पुलिस नहीं मानेगी। ईश्वर ने हमें अंतिम बार देखने भी नहीं दिया…”जगरानी में जाने कहाँ का बल, कहाँ का सन्तोष आ गया था। बोलीं- अरे जाने दे! वो हमारा था कहाँ? उसकी माँ तो यह धरती थी, उसने तो देखा न उसे अंतिम बार! उसी की गोद में ही न उसने अंतिम सांस ली! भले मेरा बेटा छिन गया, पर उसे तो उसकी माँ मिल गयी… जाने दे!”भीड़ खड़ी थी पर सन्नाटा पसरा था। कुछ लोगों ने उत्साह में नारे लगाए। माँ निःशब्द पड़ी थी। किसी ने एक लंबी आह भर कर कहा- आजाद जैसे बीर ऐसी ही माँओं की कोख से जन्मते हैं। सर्वेश तिवारी भैय्या की वाल से23जुलाई1906अमर बलिदानी भारत माता के महान सपूत नरनाहर श्री चंद्रशेखर आज़ाद को उनके जन्मदिवस पर शत शत नमन ..फोटो- श्री आजाद जी और उनकी भाभी(वास्तविक फ़ोटो)